मुनस्यारी महाविद्यालय में स्वामी अग्निवेश ने छात्र छात्राओं को दिलाई दहेज न लेने की शपथ
 
 
हिन्दुस्तान टीम, पिथौरागढ़
https://www.livehindustan.com/uttarakhand/pithoragarh/story-swami-agnivesh-administers-students-to-dowry-not-to-take-dowry-1999517.html
 

मुनस्यारी महाविद्यालय में स्वामी अग्निवेश ने छात्र छात्राओं को दिलाई दहेज न लेने की शपथ

राजकीय महाविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में स्वामी अग्निवेश ने कहा कि देश के विकास में युवाशक्ति का योगदान अह्म है। दहेज प्रथा को अभिशाप बताते हुए उन्होंने छात्र-छात्राओं को दहेज ना लेने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा युवा देश को शराब मुक्त बनाने के लिए आगे आयें।

बुधवार को महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में स्वामी अग्निवेश ने कहा युवाओं को देश के विकास और समस्याओं के समाधान के लिए आगे आना होगा। युवाशक्ति अपने ज्ञान का सही उपयोग करे तो देश तरक्की के पथ पर अग्रसर होगा। उन्होंने कहा पर्यावरण को स्वच्छ रखना सबका कर्तव्य होना चाहिए। उन्होंने देश में किसानों की स्थिति पर जानकारी दी। स्वामी अग्निवेश ने छात्रों से अपनी ऊर्जा को रचनात्मक कार्यों में लगाने को कहा। जिससे भ्रष्टाचार मुक्त देश बनाया जा सके। कहा कि जातिवाद को लेकर विरोध जरूरी है। देश में घटित गलत चीजों का पुरजोर विरोध करें। सही के पक्ष में पूरी ऊर्जा के साथ खड़े हों। प्राचार्य डॉ. मंजुला चंद ने सभी का आभार जताया। संचालन डॉ. रवि जोशी ने किया।