सामाजिक परिवर्तन के वाहक थे जेपी : स्वामी अग्निवेश

जागरण

सामाजिक परिवर्तन के वाहक थे जेपी : स्वामी अग्निवेश 

Publish Date:Sun, 12 Oct 2014 01:05 AM (IST) | Updated Date:Sun, 12 Oct 2014 01:05 AM (IST)

 
 
सामाजिक परिवर्तन के वाहक थे जेपी : स्वामी अर्ग्निवेश

जागरण संवाददाता, छपरा : जयप्रकाश विश्वविद्यालय में शनिवार को दूसरी आजादी के प्रणेता लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 112 वीं जयंती समारोहपूर्वक मनायी गयी। विश्वविद्यालय के सीनेट हाल में आयोजित जयंती समारोह को संबोधित करते हुए जानेमाने सामाजिक कार्यकर्ता व सुधारक स्वामी अग्निवेश  ने कहा कि जेपी सामाजिक परिवर्तन के वाहक थे। वे सत्ता परिर्वतन के साथ समाजिक व्यवस्था में परिवर्तन के लिए भी कार्य करते रहे। स्वामी जी ने कहा कि जब हम जाति व्यवस्था की समाप्ति, पूर्णशराबबंदी एवं अंतरजातीय विवाह के लिए कार्य नहीं करेंगे तो इस हाल में बैठकर जेपी को याद करने से क्या फायदा होगा। उन्होंने कहा कि मैंने भी राजनीति से बदलाव का प्रयास किया था, लेकिन राजनीति से बदलाव नहीं आता है। सामाजिक क्रांति से ही बदलाव संभव है। इसके बाद उन्होंने अंबिका आईटीआई में भी आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर अधिवक्ता सियाराम सिंह, मनोहर तिवारी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

जेपी के विचार महाभारत व मनुस्मृति से

हिंदू काशी विश्वविद्यालय वाराणसी के राजनीतिक शास्त्र विभाग के पीजी हेड डा. कौशल किशोर मिश्रा ने कहा कि जेपी को सत्ता परिवर्तन करने वाले के रूप में देखना इनके कद को छोटा करना है। वे बिहार व यूपी के नहीं, पूरे देश के हैं। जेपी को समाजवादी व मा‌र्क्सवादी कहना भी गलत है। जयप्रकाश नारायण ने विचार महाभारत व मनुस्मृति से लिया। उन्होंने महाभारत व मनुस्मृति का उदाहरण देते हुए कहा कि महाभारत में कहा गया है जब सत्ता में बैठे लोग भ्रष्ट व निरंकुश हो जाएं तो उन्हें एक क्षण भी सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है। जेपी ने इसी सोच पर व्यवस्था परिवर्तन की बात कही थी।

गांधी व लोहिया के समकक्ष थे जेपी

एएन सिन्हा शोध संस्थान के पूर्व निदेशक डा. एमके कंठ ने कहा कि जेपी ने सामाजिक आंदोलन के लिए हमेशा कार्य किया है। वे गांधी व लोहिया के समकक्ष थे। वे सत्ता के लिए कभी समझौता नहीं किए।

सबको साथ लेकर चलते थे जेपी

जेपी जयंती समारोह की अध्यक्षता करते हुए जेपी विश्वविद्यालय के कुलपति डा. द्विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि जेपी हमेशा सबको साथ लेकर चलने की बात कहते थे। कार्यक्रम का संचालन दीप्ति सहाय ने किया। इसके पूर्व दीप प्रज्ज्वलित कर के जयंती समारोह का उद्घाटन किया गया। स्वागत गान व सांस्कृतिक कार्यक्रम एनएसएस के कैडेट स्नेहा पांडेय, पंखुरी श्री, रिद्धि, सिद्धि, समीक्षा, निधि, नीरज कुमार ंिसंह, प्रवीण कुमार, सत्यम सावन ने पेश किया । इस मौके पर जेपी विवि के कुलसचिव डा. अनिल कुमार, पूर्व प्राचार्य विनोद कुमार, डा. आरबी कुमार, डा. विनोद कुमार सिंह, डा. आरपी बबलू, डा. अनिता, डा. रेखा श्रीवास्तव, प्राचार्य डा. शंभू कुमार, डा. केपी श्रीवास्तव, डा. विद्या वाचस्पति त्रिपाठी, डा. आशा रानी, डा. विश्वामित्र पांडेय, डा. एसए अता सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

Source - http://www.jagran.com/bihar/saran-11694140.html